Search

धनवाद : लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, लोग बोले - नगर निगम बन चुका है नर्क निगम

Dhanbad:  लगातार हो रही बारिश ने शहर की व्यवस्था की पूरी पोल खोल दी है. बारिश का पानी कई मोहल्लों और मुख्य मार्गों पर भर गया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. मरीजों से लेकर स्कूली बच्चों और दफ्तर जाने वाले लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं.

 

Uploaded Image

 

वहीं धैया के लहबनी इलाके में बच्चे पानी से लबालब भरे रास्तों से होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं. कई बच्चे इसी वजह से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. यही नहीं अभिभावक भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. जलजमाव का असर ऑफिस जाने वालों पर भी पड़ा है. लोग समय पर दफ्तर नहीं पहुंच पा रहे हैं. कई जगहों पर वाहन पानी में बंद हो जा रहे हैं, जिससे लंबा जाम लग रहा है. शहर की सड़कें तालाब में बदल चुकी हैं. 

 

Uploaded Image
लोगों का कहना है कि हर साल बारिश से पहले नालियों की सफाई और जल निकासी की समुचित व्यवस्था का दावा किया जाता है. लेकिन हकीकत में कोई ठोस काम नजर नहीं आता. इससे साफ है कि नगर निगम की लापरवाही ने आम जनता की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं. 

 

Uploaded Image

 

इस संबंध में स्थानीय निवासी राजीव सिन्हा ने कड़े शब्दों में कहा कि पिछले 5-6 वर्षों से हर साल बारिश में यही समस्या सामने आती है. बावजूद इसके नगर निगम ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम समय पर नालियों की साफ-सफाई कर देता तो हालात इतने खराब नहीं होते. यही वजह है कि अब लोग नगर निगम को नर्क निगम कहने लगे हैं.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp