New Delhi : दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कोहरे के कारण 65 से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं. इससे पहले घने कोहरे की वजह से 15 दिसंबर को 90 ट्रेनें लेट चल रही थी.
देर से चलने वाली ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली हावड़ा रूट की हैं. दिल्ली में तो 2 दिन से घना कोहरा नहीं है. लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरा का असर दिख रहा है.
इसका साईड इफेक्ट यह है कि वाराणसी, लखनऊ, कानपुर सहित कई स्टेशनों पर ट्रेनें लेट चल रही हैं. समाचार लिखे जाने तक 14209 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस 5 घंटे 40 मिनट लेट चल रही थी.
22433 सुहैलदेव सुपरफस्ट एक्सप्रेस 12 घंटे देरी से चल रही है. 15715 गरीब नवाज़ एक्सप्रेस 10 घंटे 15 मिनट और 19272 हरिद्वार भावनगर एक्सप्रेस 8 घंटा 19 मिनट लेट चल रही थी. 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस करीब 9 घंटा लेट, 12559 शिवगंगा एक्सप्रेस करीब ढाई घंटा लेट, 12427 रीवा आनंद विहार एक्सप्रेस 6 घंटा 9 मिनट लेट चल रही है.
12309 न्यू दिल्ली तेजस राजधानी 5 घंटा 40 मिनट लेट, 15733 फरक्का एक्सप्रेस करीब 8 घंटे लेट, 12225 कैफियत एक्सप्रेस करीब 8 घंटा लेट, 22581 न्यू दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब 8 घंटे लेट, 14207 पद्मावत एक्सप्रेस 2 घंटा 21 लेट , 12229 लखनऊ मेल 2 घंटा 10 मिनट लेट, 12429 न्यू दिल्ली एसी सुपरफस्ट एक्सप्रेस 2 घंटा 9 मिनट लेट चल रही है.
12557 सप्त क्रांति सुपरफस्ट एक्सप्रेस 1 घंटा 56 मिनट लेट, 22417 न्यू दिल्ली महामना एक्सप्रेस 1 घंटा 54 मिनट, 13257 आनंद विहार टर्मिनल जन साधारण एक्सप्रेस 3 घंटे 50 मिनट लेट, 14241 नौचंदी एक्सप्रेस 2 घंटे 23 मिनट लेट, 12405 हज़रत निजामुद्दीन गोंडवाना सुपरफस्ट एक्सप्रेस 4 घंटा लेट हा.
22455 कालका सुपरफस्ट एक्सप्रेस 2 घंटा 39 मिनट , 11841 गीता जयंती एक्सप्रेस 3 घंटा 23 मिनट , 20807 हिरकुण्ड एक्सप्रेस 2 घंटा 1 मिनट लेट, 14508 दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 घंटा 56 मिनट लेट चल रही थी.
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो रेलवे स्टेशन जाने से पहले अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस की कर लें. लंबी दूरी की रेलयात्रा करने वाले यात्री समयसारिणी में बदलाव पर नजर रखें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment