ने वह कर दिखाया जो मोदी कभी नहीं कर सके
खाद्यान्न भंडारण में भी परेशानी
इस मामले पर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा और प्रदेश सचिव फूलकान्त झा ने कहा कि सही समय पर अनाज नहीं मिलने से डीलरों को कार्डधारकों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. वहीं राशन नहीं मिलने की शिकायत पर दुकानदारों को अधिकारियों का कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है. दोनों तरफ से डीलरों को ही सुनना पड़ रहा है. साथ ही खाद्यान्न भंडारण में भी डीलरों को परेशानी हो रही है. बारिश के कारण खाद्यान्न भींगने की समस्या से डीलर परेशान है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-gang-rape-with-a-minor-in-namkum-allegation-against-the-youth-of-the-village/93426/">रांची: नामकुम में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, गांव के ही युवक पर आरोप
डीलरों के सामने संकट
उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर विधायकों, सांसदों और राज्य सरकार को ज्ञापन भेजकर OTP व्यवस्था तत्काल लागू करने की मांग की गई थी. लेकिन कोई निर्णय नहीं होने से डीलरों के सामने गंभीर संकट पैदा हो गया है. अध्यक्ष ने बताया कि इस पर किसी का ध्यान नहीं है. एनआइसी के जिम्मे राज्य में सर्वर है. इसके पास ई पॉश मशीन की कंट्रोल व्यवस्था है. वे भी इस मामले से पल्ला झाड़ लेते हैं. आखिर डीलर कहां जाएंगे. कहा कि ई पॉश मशीन की बजाय ओटीपी से वितरण किया जाय तो समस्या दूर हो सकती है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/in-ranchi-one-nation-one-ration-card-scheme-is-applicable-only-on-paper-outside-beneficiaries-are-not-getting-food-grains/93565/">रांचीमें केवल कागजों पर लागू है ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ स्कीम, बाहरी लाभुकों को नहीं मिल रहा खाद्यान्न [wpse_comments_template]

Leave a Comment