Ranchi : रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से आज कई उड़ानें रद्द कर दी गईं है.एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि ऑपरेशनल कारणों की वजह से यह फैसला लिया गया है. अचानक फ्लाइट रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.रद्द की गई उड़ानों में कोलकाता, दिल्ली और पटना रूट की इंडिगो फ्लाइटें शामिल हैं, जो रांची से रोजाना बड़ी संख्या में यात्रियों को जोड़ती हैं.
आज रद्द की गई उड़ानें इस प्रकार हैं
. कोलकाता–रांची–कोलकाता (6E 7089/7014)
. कोलकाता–रांची–कोलकाता (6E 7674/7235)
. दिल्ली–रांची–दिल्ली (6E 6287/576)
. पटना–रांची–पटना (6E 6902/925)
एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति संबंधित एयरलाइन या आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जरूर जांच लें. साथ ही एयरलाइन कंपनियों को यात्रियों को समय पर जानकारी देने के निर्देश भी दिए गए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment