Ranchi: सरकार ने सहायक अभियंता बली उरांव को दो जिले के कार्यपालक अभियंता की कुर्सी दे रखी है. वह रामगढ़ जिले के जिला अभियंता के रूप में पदस्थापित है. दोनों जिलों के बीच 150 किलोमीटर से अधिक की दूरी है. सहायक अभियंता को सीधे जिला अभियंता के पद पर पदस्थापित करने का कारनामा तत्कालीन मंत्री आलमगीर आलम के कार्यकाल में हुआ है.
बलि उरांव मूलतः पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर हैं. जूनियर इंजीनियर के रूप में नौकरी शुरू की. वर्ष 2022 में सहायक अभियंता के पद पर प्रोन्नत हुए. फिलहाल उनकी सेवा पंचायती राज विभाग में है. जिला अभियंता का पद कार्यपालक अभियंता का है.
लेकिन आलमगीर आलम और संजीव लाल के कार्यकाल में बलि उरांव को रामगढ़ जिला परिषद में सहायक अभियंता के बदले जिला अभियंता के पद पर पदस्थापित किया गया. साथ ही गुमला जिले के भी जिला अभियंता का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. गुमला उनका गृह जिला है. इस तरह वह सहायक अभियंता होते हुए भी दो-दो जिला के जिला अभियंता के रूप में काम कर रहे हैं.
जिला अभियंता की जिम्मेवारी जिला परिषद दवारा संचालित की जाने वाली विकास योजनाओं को क्रियान्वित करना है. प्रति जिला परिषद द्वारा औसतन 50-100 करोड़ रुपये की योजनाएं क्रियान्वित की जाती हैं. दोनों जिलों के बीच 150 किलोमीटर की दूरी होने के बावजूद बलि उरांव विकास योजनाओं को लागू करवा रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment