Search

दुमकाः जरमुंडी में मछली पकड़ने गए 3 लड़के तालाब में डूबे, ग्रामीणों ने बचाया

Dumka : दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के दुधानी गांव में मछली मारने गए तीन लड़के तालाब में डूब गए. घटना रविवार की है. तीनों लड़के दुधानी गांव के हैं. उनका नाम गोपेश कुमार (8 वर्ष), लोगेश कुमार (7 वर्ष) व मानव कुमार (9 वर्ष) है. तीनो भाई हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मछली पकड़ने के दौरान एक लड़का फिसलकर तालाब में गिर गया और डूबने लगा. उसे डूबता देख उसके दोनों भाई उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गए और वे दोनों भी डूबने लगे.

 
यह देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने शोर मचाया. शोर सुनकर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों ने आनन-फानन में तालाब में कूदकर तीनों लड़कों को बाहर निकाला. ग्रामीणों की मदद से तीनों को जरमुंडी सीएचसी ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोपेश कुमार की गंभीर स्थिति देख उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका रेफर किया गया. वहीं दो अन्य भाइयों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp