Search

दुमकाः गोपीकांदर के 380 कार्डधारियों को 2 माह से राशन नहीं, बीडीओ से शिकायत

Dumka : दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड की ओड़मो पंचायत में पीडीएस दुकानदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं. लाभुकों को समय पर राशन नहीं मिल रहा है. 380 कार्डधारियों को दो माह से राशन राशन नहीं मिला है. कुलाईपूरा और ओड़मो गांव के चार टोला के करीब 150 कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ से इसकी शिकायत की.

 ओड़मो पंचायत की पूर्व मुखिया पुष्पा सोरेन ने बताया कि करीब 380 कार्डधारियों को जुलाई व अगस्त का राशन अबतक नहीं मिला है. इधर, कुंडा पहाड़ी के पीडीएस डीलर सर्वेश्वर गृही ने बताया कि कार्डधारियों के राशन आवंटन के लिए बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी को लिखा गया है. आवंटन मिलते होते ही अगस्त और सितंबर का राशन बांट दिया जायेगा.

 ज्ञात हो कि ओड़मो व कुलाईपुरा के कार्डधारियों को पहले मधुबन गांव स्थित पीडीएस दुकान से राशन मिलता था. राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत के बाद उक्त डीलर का लाइसेंस रद्द कर ओड़मो गांव में एक समूह को चावल वितरण का जिम्मा दिया गया था. पर उनके यहां से भी राशन ठीक ढंग से नहीं मिलने के कारण समूह की महिलाओं ने एक आवेदन देकर चावल वितरण में असमर्थता जतायी. जिसके बाद पुनः कार्डधारकों को कुंडापहाड़ी के डीलर सर्वेश्वर गृही की दुकान से राशन देने की व्यवस्था हुई.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp