Giridih : गिरिडीह में एक युवक ने नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू व स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी दी है. युवक ने वीडियो जारी कर खुद को गिरिडीह बाभन टोली निवासी अंकित कुमार मिश्रा बताया है. उसने कहा कि किसी जमीन विवाद को लेकर वह दोनों मंत्रियों से नाराज है.
उसने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से अपने रिश्ते का जिक्र करते हुए दोनों मंत्रियों को मारने की कसम खाई है. उसने बताया कि नगर विकास मंत्री के कुछ लोगों ने जमीन के मामले में उसकी पिटाई की थी. उसका उस समय शांत होगा जब वे उससे माफी मांगेगे. उसने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से दुश्मनी व्यक्तिगत कारणों से है. वीडियो जमुई (बिहार) से जारी किया गया है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद झारखंड पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत इसकी जांच शुरू कर दी है. इस धमकी के पीछे की असली वजह अंकित कुमार मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आएगी. वीडियो में अंकित कुमार मिश्रा ने कहा है कि कुछ लोगों द्वारा उसके साथ की गई मारपीट और धमकी के कारण वह यह कदम उठा रहा है. उसने यह भी दावा किया कि उसने अपने परिवार से संबंध तोड़ लिए हैं और इस धमकी की पूरी जिम्मेदारी उसी की होगी. गिरिडीह पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment