Search

दुमकाः अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोग घायल, 3 गंभीर

Dumka : दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये. इनमें 3 की हालत गंभीर है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर जरमुंडी के नीचे बाजार वाटर सर्विसिंग के पास दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई. घटना में दोनों बाइक सवार घायल हो गए. एक बाइक सवार भाग निकला. गंभीर रूप से घायल दूसरे बाइक सवार सुमित कुमार स्थानीय लोगों ने जरमुंडी सीएचसी पहुंचाया.

 दूसरा हादसा जरमुंडी-कैराबनी मुख्य मार्ग पर हुआ. जरमुंडी थाना क्षेत्र के हिरणाडंगाल निवासी युवक पप्पू राय अपने साथियों के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर जा रहा था. तभी तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में पप्पू राय और उसके 3 साथी घायल हो गए. चारपहिया वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. सभी घायल करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर पड़े रहे. राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को दी. लोगों ने घायलों को जरमुंडी सीएचसी पहुंचाया. वहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को एंबुलेंस से पीजेएमसीएच भेज दिया. जबकि एक घायल को देवघर रेफर किया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp