Dumka : दुमका जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोग घायल हो गए. पहली घटना हंसडीहा-गोड्डा एनएच-133 पर हुई. यहां रेलवे फाटक के समीप गुरुवार को पिकअप वैन की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों की पहचान पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) जिले के प्रकाश सिंह, बिहार के सिमुलतला के सहदेव सिंह व महादेवगढ़ के तपन सिंह के रूप में हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस सरैयाहाट सीएचसी पहुंचाया. पुलिस ने घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी है.
 
दूसरी घटना मसानजोर थाना क्षेत्र के रानीबहाल-दलाही सड़क पर गुरुवार की शाम मकरमपुर के समीप घटी. यहां एक साइकिल व बाइक की  टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए. बताया गया कि नुड़ुईबाथान निवासी संतोष मरांडी साइकिल से ससुराल से अपने घर लौट रहा था. तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक भी पलट गई. इस दुर्घटना में साइकिल सवार संतोष मरांडी और बाइक पर सवार तरणी गांव निवासी सुकदेव राय (25) व भुदेव राय घायल हो गए. सूचना मिलते ही मसानजोर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को रानीश्वर सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment