Dumka : दुमका जिले के रामगढ़ में गिट्टी लदे हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. यह हादसा गुरुवार को दुमका- रामगढ़ मुख्य मार्ग पर हाई स्कूल से आगे ग्रामीण बैंक के पुराने भवन के पास हुआ. हाइवा पत्थर चिप्स (गिट्टी) लोडकर दुमका की ओर से जा रहा था. मृत युवक की पहचान रुबीलाल मोहली के रूप में हुई. वह रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमडापहाड़ी पंचायत के पुंसिया गांव निवासी रंभा मोहली का पुत्र था.
दुर्घटना के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर भाग निकला. ग्रामीणों की मदद से बाइक सवार को रामगढ़ सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा व दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले गई है. सूचना पाकर बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा रामगढ़ सीएचसी पहुंचे और मृतक के परिजनों को आवास सहित अन्य सरकारी लाभ देने का आश्वासन दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार युवक काफी तेज गति से रामगढ़ की तरफ से आ रहा था. अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रहे हाइवा से टकरा गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजेएमसीएच, दुमका भेज दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment