Dumka : दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के दिकूबेदिया गांव के कुएं से एक युवती का शव बरामद किया गया. युवती की पहचान चांदनी कुमारी (21 वर्ष) के रूप में हुई. वह घर से चार दिन लापता थी. उसके पति का नाम अजीत कुमार यादव है. मृतका का मयका तालझारी में है. उसके पिता उमाकांत राउत ने थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों पर बेटी की हत्या कर देने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पिता उमाकांत राउत ने बताया कि चांदनी की शादी वर्ष 2022 में दिकूबेदिया निवासी अजीत कुमार यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति अजीत कुमार यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य चांदनी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. ससुराल में उसे ठीक से खाना-पीना भी नहीं दिया जाता था. पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले चांदनी ने फोन कर उन्हें बुलाया था. जब वे पहुंचे तो ससुराल वालों ने उनसे 50 हजार रुपये नकद व एक दुधारू गाय की मांग की. नहीं देने पर बेटी की हत्या करने की धमकी भी दी थी. मजबूर होकर उन्होंने 50 हजार रुपये और गाय का मूल्य उन्हें दे दिया.
उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद चांदनी की हत्या कर शव को घर से करीब 300 मीटर दूर स्थित कुआं में फेंक दिया गया. चार दिन बाद कुआं से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने कुएं में शव देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment