: आबकारी विभाग ने छापामारी कर अवैध शराब किया जब्त, एक गिरफ्तार इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/preparing-to-repeat-maharashtra-in-delhi-aam-aadmi-party-meeting-today-news-of-many-mlas-being-out-of-touch/">दिल्ली
में महाराष्ट्र दोहराने की तैयारी! आम आदमी पार्टी की बैठक आज , कई विधायकों के संपर्क से बाहर होने की खबर…
10380 वर्ग फीट में फैला है सेंटर
दुमका में बना कन्वेंशन सेंटर 10380 वर्ग फीट में फैला हुआ है. इसमें एक जी प्लस 2 का ऑडिटोरियम बनाया गया है. जिसमें ग्राऊंउ फ्लोर करीब 2302 वर्ग फीट में फैला हुआ है. इसमें फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर है. इसके साथ ही मल्टीपरपस ब्लॉक जी प्लस 1 बनाया गया है. जिसमें ग्राऊंड के साथ फर्स्ट फ्लोर है. पार्किंग की भी अच्छी सुविधा प्रदान की गयी है. यह अत्याधुनिक नगर भवन की तर्ज पर कार्य करेगा. उपराजधानी के लोग इसे बुकिंग करा कर अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सेंटर में सार्वजनिक, सामुदायिक एवं निजी कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-investigation-of-tender-irregularity-case-not-completed-in-3-months-dc-ordered-ddc-to-investigate/">बोकारो: 3 माह में नहीं हुई टेंडर अनियमितता मामले की जांच पूरी, डीसी ने डीडीसी को दिया था जांच का आदेश [wpse_comments_template]
Leave a Comment