Dumka : दुमका जिले के मसलिया प्रखंड में इन दिनों सिद्पहाड़ी मोड़ से बांसकुली तक सड़क चौड़ीकरण व पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी दौरान कोलारकोंदा पानी टंकी के पास पुलिया निर्माण के लिए सड़क के बीच खोदे गये गड्ढे में गिर कर एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उधर से गुजर रहे कुछ स्थानीय लोगों की नजर गड्ढे में पड़े व्यक्ति पर पड़ी. लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में गड्ढे से बाहर निकाला और एंबुलेंस से फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका भेजा.
घायल की पहचान कोलारकोंदा निवासी सुनील हांसदा (45 वर्ष) के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार, सुनील हांसदा साइकिल से मकरमपुर गया था. घर लौटते समय वह गड्ढे में गिर गया. उसके सिर व चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं. उसका इलाज फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में चल रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment