Dumka : दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के बड़ी रणबहियार स्थित देव सेनापति भगवान कार्तिकेय मंदिर में भगवान कार्तिकेय की वार्षिक पूजा पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुई. इस विशेष अवसर पर परंपरा के अनुसार मंदिर में भगवान कार्तिकेय, भगवान गणेश व देवाधिदेव महादेव की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई. इस मौके पर मेले का भी आयोजन किया गया. विधायक डॉ लुईस मरांडी ने मंदिर पहुंचकर पूजन-दर्शन किए और कार्यकर्ताओं के साथ मेले का भी आनंद उठाया. बड़ी रणबहियार में विगत कई पीढ़ियों से भगवान कार्तिकेय की पूजा की परंपरा चली आ रही है.
कायस्थ परिवार के पूर्वजों ने यहां कार्तिकेय पूजा की शुरुआत की थी. निःसंतान कायस्थ दंपती ने संतान की प्राप्ति के लिए भगवान कार्तिकेय के पूजन का संकल्प लिया था. संतान प्राप्ति के बाद से ही उन्होंने यहां भगवान कार्तिकेय की पूजा प्रारंभ की. यहां बांग्ला पद्धति से पूजा की जाती है. अतीत में केवल कायस्थ परिवार द्वारा ही यहां पूजा-अर्चना की जाती थी. बाद में मंदिर का निर्माण कराया गया. धीरे-धीरे पारिवारिक पूजा की बजाय गांव के सारे लोग पूजा में शामिल होने लगे तथा पूजन का स्वरूप सार्वजनिक हो गया.
बड़ी रणबहियार का कार्तिक मेला दूर-दूर तक प्रसिद्ध है. झारखंड के सं संथाल परगना के विभिन्न जिलों के साथ-साथ सीमावर्ती बिहार के पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से व्यापारी अपनी दुकान लेकर मेले में आते हैं. लकड़ी के फर्नीचर, लोहे के सामान, कृषि उपकरण, बर्तन तथा घरेलू उपयोग की वस्तुओं व मिठाई आदि की दुकानें सजती हैं. इस बार पूजा में झामुमो विधायक डॉ लुईस मरांडी के साथ रामगढ़ के प्रखंड प्रमुख सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल मुर्मू, अशोक मंडल. छोटेलाल मंडल, बेटका सोरेन, उत्तम मंडल, रिंकू मंडल, सिकंदर कुंवर, मदन मंडल, जीतन दास, कांग्रेस नेता राजीव जायसवाल, दीपक अग्रवाल आदि शामिल हुए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment