Dumka : दिवाली बीतने के साथ ही दुमका में छठ महापर्व की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है. डीटीओ मृत्युंजय कुमार ने प्रशासनिक टीम के साथ दुमका शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, सुरक्षा आदि के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने छठ पूजा समितियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. समितियों से ट्रैफिक व्यवस्था व गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था की जानकारी ली. कहा कि पार्किंग की सही व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
इस दौरान टीम ने खुंटाबांध, पोखरा चौक स्थित बड़ाबांध, रसिकपुर बड़ा बांध, दुधानी बड़ाबांध समेत अन्य छठ घाटों का जायजा लिया. छठ पूजा समितियां भी अपने स्तर से तैयारी में जुटी हैं. प्रशानिक टीम में डीटीओ के अलावा सीओ अमर कुमार, नगर परिषद के ईओ शीतांसु खलखो, सिटी मैनेजर सुमित कुमार व अन्य लोग शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment