Dumka : दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के बड़ा चापूड़िया मोड़ के पास साहिबगंज-गोविंदपुर रोड पर भीषण हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े पिता-पुत्र को रौंद दिया और दुमका की ओर भाग निकला. रविवार सुबह हुए इस हादसे में पिता नरेश मरांडी (55) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पुत्र शिवनारायण मरांडी (33) घायल हो गया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने साहिबगंज-गोविंदपुर रोड को तीन घंटे तक जाम रखा.
बताया गया कि नरेश मरांडी सड़क किनारे पैदल जा रहे थे. तभी बड़ा चापूड़िया मोड़ के पास उनका पुत्र साइकिल से आकर उनसे मिला. दोनों खेती की तैयारी पर चर्चा कर रहे थे. तभी जामताड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक पिता-पुत्र को रौंदते हुए निकल गया. ग्रामीणों ने घायल शिवनारायण को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजा और घायल के इलाज का खर्च उठाने की मांग को लेकर साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे तीन घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा.
सूचना मिलते ही सीओ रंजन यादव व थाना प्रभारी राजेश रंजन दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेजा. पुलिस ने ट्रक को तीन किलोमीटर दूर जाकर पकड़ लिया. वहीं चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment