Search

PDS में चना दाल का संकट: 9 माह से लाभुक वंचित, विभाग की निष्क्रियता पर उठे सवाल

Ranchi : राज्य के जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) से जुड़े उपभोक्ता पिछले नौ माह से चना दाल से वंचित हैं. खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) और ग्रीन कार्डधारी लाभुकों को हर माह एक किलो चना दाल मिलने की व्यवस्था थी. इसके लिए सरकार ने पूरे वर्ष की राशि विभाग को उपलब्ध करा दी थी, बावजूद इसके जनवरी 2025 से अब तक पीडीएस दुकानों में चना दाल नहीं पहुंचा.

 

झारखंड में खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के तहत 61,06,938 परिवार और ग्रीन कार्ड के 6,34,677 परिवार सरकारी दर पर राशन का लाभ उठाते हैं. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण गरीब उपभोक्ताओं को नौ माह से दाल नहीं मिल रही है.

 

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नाफेड (NAFED) से 67 रुपये प्रति किलो की दर से चना दाल प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचाई जाती थी. लेकिन बाजार में कीमत बढ़ने के बाद नाफेड ने आपूर्ति से हाथ खड़े कर दिए. अब विभाग टेंडर प्रक्रिया के जरिए नई आपूर्ति व्यवस्था पर काम कर रहा है, जिसके पूरा होने में दो से तीन माह का समय और लग सकता है.

 

इसका अर्थ है कि दिसंबर 2025 से पहले लाभुकों को दाल मिलने की संभावना बेहद कम है. विभागीय मंत्री से इस बाबत संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो सकी.

 

बड़ा सवाल यह है कि जब नाफेड ने दिसंबर 2024 तक दाल उपलब्ध कराई, तो जनवरी 2025 से लेकर अब तक विभाग क्यों निष्क्रिय रहा? गरीब उपभोक्ता विभागीय सुस्ती की वजह से परेशान हैं और 9 माह से अपने अधिकार से वंचित हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp