Search

लातेहारः दूर के रिश्तेदार ने की थी विधायक प्रतिनिधि की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

Latehar : लातेहार जिले के  बारेसांढ़ में 43 वर्षीय महिला रिंकी देवी की हत्या कर दी गयी थी. रिंकी देवी मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के गारू प्रतिनिधि मनोज यादव की पत्नी  थी. पुलिस  ने इस हत्यााकांड का खुलासा कर दिया है. महुआडांड़ एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया ने बताया कि मामला प्रकाश में आने के बाद एसपी के निर्देश पर छापामारी टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में पुलिस टीम को पता चला कि गांव का ही लक्ष्मण यादव इस हत्या  कांड में संलिप्त है. टीम ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.


कड़ाई से पूछताछ करने पर लक्ष्मण यादव ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी मनोज यादव का दूर का रिश्तेदार है. पुलिन ने उसे जेल भेज दिया. मृतका का शव लक्ष्मण यादव के बथान से 100 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ था.

 

ज्ञात हो कि रिंकी देवी 26 सितंबर की दोपहर दातुन लेने पास के जंगल गई थी. लेकिन वह  घर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, मगर कहीं पता नहीं चला. अगले दिन 27 सितंबर को पुलिस ने ग्रामीणों के साथ सर्च अभियान चलाया. इस दौरान ड्रोन की मदद से गांव के समीप छोटे से सखुआ पेड़ के नीचे से महिला का शव बरामद किया गया. छापेमारी टीम में महुआडांड़ एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया, बारेसांढ़ थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास, महुआडांड़ महिला थाना प्रभारी सुशीला केसरी, महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार, गारू थाना प्रभारी पारसमणि समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp