Dumka : दुमका जिले के हंसडीहा में स्टेज प्रोग्राम करने आई युवती के के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. युवती देवघर की रहने वाली है. उसने घटना के संबंध में हंसडीहा थाना में लिखित शिकायत दी है. मिली जाकारी के अनुसार, युवती देवघर में किराए के मकान में रहती है और स्टेज प्रोग्राम करती है. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों के गिरफ्तार किया है.
थाने में दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि उसके साथ दुष्कर्म की वारदात 28 सितंबर को हुई है. उसने पुलिस को बताया कि आरोपी सौरभ कुमार ने फोन कर प्रोग्राम करने की बात कहकर बुलाया था. सौरभ कुमार के साथ राजन राज व पारस राज यादव देवघर पहुंचे. तीनों सफेद रंग की आर्टिगा कार (JH 15 AF 4591) से आये थे. उनके साथ कार पर सवार होकर हंसडीहा पहुंची. वहां जाने पर उसने प्रोग्राम की तैयारी व डांस करने वाली अन्य युवतियों के बारे में पूछी. सौरभ ने बताया कि सामने वाले घर में चार युवतियां हैं. जब वह उक्त मकान में पहुंची तो वहां कोई नहीं था.
पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि तीनों युवकों ने उसे धोखे से हंसडीहा ले आया और कमरे में बंद कर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. उसका अश्लील वीडियो भी बनाया. तीनों युवकों ने वारदात के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, युवती का मेडिकल कराया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment