Dumka : दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के लकड़ापहाड़ी गांव के पास सड़क शुक्रवार की शाम पिकअप वैन की चपेट में आकर लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी घायल हो गये. हादसा दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर जामा के लकड़ापहाड़ी गांव के पास हुआ. बताया जाता है कि उक्त अधिकारी अपनी विभागीय कार से दुमका से भागलपुर जा रहे थे. तभी लकड़ापहाड़ी गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. कार सवार अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये.
सूचना मिलते ही जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अधिकारी को इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेजा. घटना के बाद पिकअप वैन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. पुलिस पिकअप वैन की तलाश में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment