Dumka : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, दुमका मेन ब्रांच में पेंशनरों को 5 अलग-अलग समूहों में बांटकर लाइफ सर्टिफिकेट के लिए दस्तावेज जमा लिया जाएगा. राज्य पेंशनर समाज की दुमका इकाई के अनुरोध पर बैंक शाखा ने यह फैसला लिया है. इस मुद्दे पर मैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक के साथ पेंशनर समाज की समझौता वार्ता हुई. वार्ता में निर्णय लिया गया कि पेंशनरों को उम्र के हिसाब से 5 समूहों में बांटकर अलग-अलग तिथियों पर लाइफ सर्टिफिकेट जमा लिये जाएंगे. इससे पेंशनरों को सुविधा होगी और उन्हें लंबी लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा. लाइप सर्टिफिकेट के लिए पेंशनरों को अपने साथ बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पीपीओ (जेरॉक्स व ओरिजिनल) लेकर आना होगा.
समझौता वार्ता में हुए निर्णय के अनुसार 75 से 80 वर्ष तक के पेंशनरों के लिए 1, 3, 4 व 6 नवंबर, 70-74 वर्ष के लिए 7, 10, 11 व 12 नवंबर, 65-70 वर्ष के लिए 13, 14, 15 व 17 नवंबर, 60-65 वर्ष के लिए 18, 19, 20 व 21 नवंबर तथा 55-60 वर्ष के पेंशनरों के लिए 24, 25, 26 व 27 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है. जो लोग इन किसी कारण वश इन तिथियों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं कर पाएंगे, वे 28 व 29 नवंबर को जमा कर सकते हैं. समझौता वार्ता में बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक बीरेंद्र कुमार, अजीत कुमार, जबकि पेंशनर समाज से अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर, सचिव तारणी प्रसाद कामत, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष अरुण कुमार झा व रामानंद मिश्र, मीडिया प्रभारी कुंदन झा मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment