Ramgarh : मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति की ओर से कार्तिक पूर्णिमा पर 5 नवंबर को गंगा आरती की तर्ज पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा. महाआरती सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित दामोदर-भैरवी के तट पर होगी. इसे लेकर समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने सदस्यों के साथ क्रम स्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति के तत्वाधान में भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम बनारस में होने वाली गंगा महाआरती की तर्ज पर होगा.
समारोह में कई नामी-गिरामी कलाकार भजन व झांकी प्रस्तुत करेंगे. हजारों श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण भी किया जाएगा. मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति के संरक्षक सह रजरप्पा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी छोटू पंडा ने रामगढ़ जिले व आसपास के लोगों से महाआरती में शामिल होने की अपील की है. मौके पर मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति के अंकित सिंह, बबली सिंह, प्रीतम झा, रवि हाजरा, सूरज वर्मा, दामोदर सिंह, छोटू केवट, महेश महतो, दीपक सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment