Search

दुमकाः बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे एसपी, सुरक्षा का लिया जायजा

Dumka : बासुकीनाथ मंदिर में श्रावणी मेले की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बासुकीनाथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने मंदिर, शिवगंगा तट, संस्कार मंडप सहित विभिन्न स्थलों पर घूमकर जायजा लिया. एसपी ने कहा कि मंदिर प्रबंधन व जिला प्रशासन का पूरा प्रयास होगा कि श्रद्धालु सुगमतापूर्वक दर्शन-पूजन व जलाभिषेक कर सकें. इसको लेकर प्रशासन आवश्यक तैयारियों में जुटा है.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें. इसमें कोई कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने श्रावणी मेला क्षेत्र, मंदिर परिसर, शिवगंगा व आसपास का जायजा लिया. मौके पर जरमुंडी एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप, पुलिस इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल, सारंग बाबा, पिनाक पांडेय, गौतम कुमार, मनोज पंडा, सहायक प्रबंधक सुभाष राव, मदन झा, लखन झा, ब्रजेश झा मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp