Search

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में जा रहे BSF के जवानों को जर्जर ट्रेन देने के मामले में चार अधिकारी निलंबित

 New Delhi : अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में जा रहे BSF के जवानों को जर्जर ट्रेन देने के मामले में चार अधिकारियों को निलंबित किये जाने का खबर है. दरअसल सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों की एक टुकड़ी को त्रिपुरा के उदयपुर से जम्मू जाना था.

 

 

खबरों के अनुसार सीमा सुरक्षा बल ने रेलवे से जवानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में AC-2 टियर के 2 कोच,  AC-3 टियर के 2 कोच, 16 स्लीपर कोच सहित  4 जनरल/SLR कोच की मांग की थी. लेकिन रेलवे ने जवानों के लिए जो ट्रेन मुहैया कराई, उसकी हालत बेहद खराब थी. ट्रेन की खिड़कियां टूटी हुई थीं, दरवाजे जाम थे, टॉयलेट्स काफी गंदे थे. सीटें उखड़ी हुई थी.

 


BSF के सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने ट्रेन की खराब हालत को लेकर रेलवे से संपर्क किया. रेलवे के आला अधिकारियों को जब जर्जर ट्रेन दिये जाने की जानकारी मिली, तो तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्होंने बदल दी. इसके बाद नयी ट्रेन से बीएसएफ के जवान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर त्रिपुरा के उदयपुर से रवाना गये. 

 

 

खबर है कि इस लापरवाही को लेकर  भारतीय रेलवे ने कड़ा रुख अपनाया है. बीएसएफ जवानों को पुरानी और खराब हालत वाली ट्रेन उपलब्ध कराने के मामले में रेल मंत्री ने अलीपुरद्वार मंडल के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित अधिकारियों में अलीपुर कोचिंग डिपो का एक कोचिंग डिपो अधिकारी और तीन सीनियर सेक्शन इंजीनियर शामिल हैं.  


 


 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp