Dumka : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विदेश दौरे पर होने के कारण इस बार दुमका में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे. उनकी जगह जिले के डीसी अभिजीत सिन्हा झंडा फहराएंगे. समारोह को लेकर शनिवार को पैरेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. उप विकास आयुक्त और पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया. साथ ही कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.
15 प्लाटून और 14 विभागों की झांकियां
इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुमका में संथाल परगना के सभी छह जिलों से आए हुए 15 प्लाटून पैरेड में भाग लेंगे. इसमें जैप, आईआरबी, एनसीसी की टुकड़ी भी शामिल होगी. वहीं 14 विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. साथ-साथ यातायात व्यवस्था को लेकर रूट लाइन की भी तैयारी की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment