Dumka : दुमका जिले के रामगढ़ रामगढ़ थाना क्षेत्र की कारूडीह पंचायत में पानी के टैंकर से कुचल कर दो महिलाओं की मौत हो गयी. महिलाओं को कुचलने वाला टैंकर रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी का बताया जाता है. घटना रविवार की शाम झांझर गांव में घटी मृत महिलाओं की पहचान थाना क्षेत्र के केंद खेपरा गांव निवासी भगत मुर्मू की पत्नी संझली बास्की (65 वर्ष) व स्व. सुनील मुर्मू की पत्नी बाहामुनी हेम्ब्रम (60 वर्ष) के रूप में हुई. दोनों आपस में गोतिनी थीं.
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाएं संझली बास्की के पुत्र दीपक मुर्मू की ससुराल झांझर कराम पूजा में शामिल होने गई थीं. रविवार की शाम वे दीपक के भाई सुरेंद्र मुर्मू के साथ बाइक से अपने घर केंद खेपरा लौट रही थीं. तभी झांझर ठाकुर टोला मोड़ के पास रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के पानी के टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों महिलाएं बाइक से सड़क पर गिर गईं. इसी दौरान टैंकर ने उन्हें कुचल दिया. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा सुरेंद्र मुर्मू सड़क की दूसरी तरफ गिर पड़ा और बाल-बाल बच गया. पानी टैंकर रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी मेसर्स हरिनंदन चौधरी का बताया जाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment