Search

दुमकाः उड़ती धूल से परेशान महिलाओं ने हाइवा का परिचालन रोका

Dumka : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर कोयला लोडकर दौड़ते हाइवा से उड़ने वाली धूल से क्षेत्र के ग्रामीण काफी परेशान हैं. उड़ती धूल से लोगों का घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है. काफी साफ-सफाई के बावजूद घरों में रोज कोयले की डस्ट की मोटी परत जम जाती है. खाने के सामान, बेड और दीवारों पर डस्ट की परत बैठ जाती है. इससे परेशान होकर दुर्गापुर गांव की महिलाओं ने मंगलवार को सड़क जाम कर हाइवा का परिचालन रोक दिया और जमकर प्रदर्शन किया.


 महिलाओं ने कहा कि कोयला लोड कंपनी के सैकड़ों हाइवा रोज इस सड़क से गुजरते हैं. रोड पर नियमित पानी का छिड़काव नहीं होने से उड़ने वाली धूल से ग्रामीणों की जिंदगी नरक बन गई है. घरों में रहना मुश्किल हो गया है. यही नहीं, लोग सांस से संबंधित बीमारियों के भी शिकार हो रहे हैं. घर दीवार से लेकर बेडरूम, खाने के समान न बर्तनों में भारी मात्रा में कोयले की धूल बैठ जा रही है. 


उन्होंने कहा कि कोयले की ढुलाई हो, लेकिन कंपनी को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे धूल कम उड़े और वे लोग चैन से अपने घरों में रह सकें. विरोध प्रदर्शन के कारण दुमका-पाकुड़ मार्ग पर दुर्गापुर गांव के पास करीब एक घंटे तक हाइवा का परिचालन ठप रहा. सूचना मिलते ही  पेट्रोलिंग पार्टी गांव पहुंची और महिलाओं को समझा-बुझाकर सड़क जाम खत्म कराया. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp