Search

रामगढ़ कोयलांचल में दुर्गा पूजा की धूम, पंडालों में भक्तों की भीड़

Ramgarh : रामगढ़ कोयलांचल में दुर्गा पूजा की धूम है. जिले के विभिन्न स्थानों पर भव्य पंडाल का निर्माण कर शक्ति की देवी दुर्गा की पूजा की जा रही है. महाअष्टमी तिथि पर मंगलवार को पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ जुट रही है. श्रद्धालु मां के चरणों में माथा टेककर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं.

    
रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने गोला प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचे और माता रानी के चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने ग्रामीणों से भेंटकर दुर्गा पूजा व नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. राजीव जायसवाल जी ने कहा कि दुर्गा पूजा व नवरात्र सनातन संस्कृति में विशेष महत्व रखते हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा कर हम धर्म, शक्ति और संस्कारों से प्रेरणा लेते हैं.

 

उन्होंने पूजा समितियों को सांसद मनीष जायसवाल की तरफ से शुभकामनाएं दीं. इस क्रम में उन्होंने कनके, ब्यांग, खोखा, बरुडीह, कुसतेगड़ा, जोभिया, बांदा, कोराम्बे, भुभुई, रकवा, सुतरी, चक्रवाली, सोसोकला, हेमन्तपुर, कामता जांगी, गोला, कमता, सोटई, कोइया, बरियातू साड़म, कोरम्बे, पूरबडीह, नवाडीह, गोविंदपुर, सोंडीमरा, डिमरा, सरगडीह, बरलंगा सहित अन्य गांवों का दौरा किया. मौके पर भाजपा गोला मंडल अध्यक्ष बबलू साव, प्रीतम झा, मंशु बेदिया, जितेंद्र साव, प्रदीप कुशवाहा, सूरज वर्मा, संतोष कुशवाहा, श्याम सुंदर गुप्ता, अजय गुप्ता, सुभाष कोटवार, लालदेव महतो, सुमंत महतो, रविंद्र महतो, सुनील चक्रवर्ती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp