Search

अरगोड़ा में बन रहा पुस्तकालय की थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल

Ranchi : अरगोड़ा दुर्गा पूजा समिति में साल 1967 से दुर्गा पूजा की परंपरा चली आ रही है .शुरुआत में पूजा छोटे पैमाने पर होती थी, लेकिन समय के साथ इसका स्वरूप भव्य और आकर्षक होता गया.इस वर्ष समिति द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल को भव्य रूप देने के लिए 40 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. 


पूरे पंडाल को किताब गैलेरी का रूप दिया जा रहा है. इसमें 33 हजार किताब से तैयार हो रही है.जिसमें रामायण, महाभारत,वेद, संविधान,वाणि कथा, झारखंड का क्रांतिकारी,प्रेमचंद का किताब मानसरोवर, भगवान बिरसा मुंडा,दिशोम गुरु शिबु सोरेन,भारत का संविधान, द्रोपदी का महाभारत,भारत का इतिहास श्रषि मुनियों और विद्वानों का किताब शामिल किए गए है.पंडाल का निर्माण पिछले दो महीने से तैयार हो रहा है. 

 

27 सितम्बर से खोल दिए जायेगे पूजा पंडाल

 

पंडाल के अंदर छह बुक सेल्फ बनाया गया है.जहां पर रामायण का चित्र लगाएं जायेंगे.इस पंडाल का ऊंचाई 60 फीट है, लंबाई 35 फीट और चौड़ाई 35 है.पश्चिम बंगाल से 20 कारीगरों पंडाल का निर्माण को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है.पंडाल के बाहर बरगद का पेड़ भी लगाए जायेंगे.पंडाल का दर्शन 27 सितंबर से श्रद्धालुओ के लिए खोल दिए जायेगें.

 

रावन दहन कार्यक्रम में शामिल होगें सीएम 

अरगोड़ा मंडाटाड़ मैदान में 2 अक्टूबर को रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया है.इसमें रावण का पुतला गांव वालों का सहयोग से  होता था.सबसे पहले रावन का ही दहन होता था.अब यहां पर रावन का पुतला ऊचाई 55 फीट,कुंभकरण 50और मेघनाद 45 फीट का दहन  किया जाएगा.इसमें मुख्य अतिथि सीएम  होगें. विशेष अतिथि रक्षा राजमंत्री संजय सेठ,हटिया विधायक नवीन जयसवाल शामिल होगें।अतिशबाजी के लिए गया औऱ रांची का टीम होगें.

 

छऊ नृत्य का भी आनंद ले सकेगें श्रद्धालु

श्रद्धालुओं के आगमन के लिए 11 मुख्य द्वारा बनाए गए हैं.लाइट में मां दुर्गा,भोलेशंकर,गणेश, कार्तिक, हनुमान,समेत अन्य देवी देवताओ को विद्युत लाईटो के माध्यम से श्रद्धालु दर्शन कर सकेगें.शाम 7 बजे से छऊ नृत्य का भी आयोजन किया गया है.दूर्गा पूजा पंडाल अध्यक्ष पंकज साहु, महासचिव मुनेश्वर साहु,अ़जीत साहु सचीव, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश साहु,कोषाध्यक्ष नरेंद्र साहु, समेत 300 सदस्य हैं

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp