Ranchi : विजयादशमी के अवसर पर राजधानी रांची के मोराबादी और अरगोड़ा मैदान में इस बार रावण दहन का आयोजन बेहद खास और भव्य होने वाला है. दोनों ही मैदानों में तैयारियां ज़ोरों पर हैं और आयोजक समितियां दर्शकों को यादगार अनुभव देने के लिए विशेष आकर्षण जोड़ रही हैं.
मोराबादी मैदान की खासियत
हर साल की तरह इस बार भी रावण दहन का सबसे बड़ा आयोजन मोराबादी मैदान में किया जाएगा. आयोजकों ने बताया कि इस बार पुतलों का आकार पहले से 5 फीट बड़ा रखा गया है.
. रावण का पुतला: 70 फीट
. कुम्भकर्ण का पुतला: 65 फीट
. मेघनाथ का पुतला: 55 फीट
इन विशालकाय पुतलों को गया (बिहार) के कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है. पुतलों में इस्तेमाल होने वाले पटाखे खासतौर से मुंबई से मंगवाए गए हैं, जो रावण दहन के दौरान दर्शकों को रोमांचित कर देंगे.कार्यक्रम 2 अक्टूबर को शाम 5 बजे से शुरू होगा, जहां ढोल-नगाड़ों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और आतिशबाज़ी के बीच हजारों लोग इस महोत्सव का हिस्सा बनेंगे.
अरगोड़ा मैदान का आयोजन
मोराबादी के अलावा अरगोड़ा मैदान में भी इस बार रावण दहन की विशेष तैयारी की गई है. यहां पुतलों का आकार कुछ कम होगा, लेकिन आकर्षण किसी भी तरह कम नहीं रहेगा.
. रावण का पुतला: 55 फीट
. कुम्भकर्ण का पुतला: 50 फीट
. मेघनाथ का पुतला: 45 फीट
जानकारी के अनुसार अरगोड़ा मैदान के आयोजन पर कुल 7 लाख रुपये की लागत आई है. यहां आतिशबाज़ी शाम 5 बजे से शुरू होगी और पूरा कार्यक्रम लगभग 7:30 बजे तक संपन्न होगा.
मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
इस बार दोनों ही मैदानों में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. वे पहले मोराबादी मैदान में रावण दहन का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद अरगोड़ा मैदान पहुंचकर वहां के कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment