Lagatar desk : एक्टर और निर्माता अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. इस खास मौके पर दोनों ने सोमवार, 29 सितंबर को मुंबई में एक बेबी शावर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें खान परिवार के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई करीबी दोस्त भी शामिल हुए.
बेबी शावर में दिखा स्टार्स का जलवा
पार्टी में अरबाज और शूरा दोनों पीले रंग के आउटफिट्स में नजर आए.अरबाज ने पीली शर्ट और सफेद पैंट पहनी थी .शूरा ने पीले रंग की फ्लोई ड्रेस पहनी थीदोनों ने मुस्कुराते हुए पैपराजी के सामने पोज भी दिए.
सलमान खान और यूलिया वंतूर की मौजूदगी
सलमान खान ब्लैक शर्ट में पहुंचे और उनके साथ कड़ी सिक्योरिटी भी देखी गई.पार्टी में एंट्री के दौरान गार्ड्स ने मीडिया को उनसे दूरी बनाए रखने को कहा.वहीं यूलिया वंतूर सफेद टी-शर्ट और फ्लोरल सूट में नजर आईं और अलग से पार्टी में शामिल हुई.
परिवार और करीबी भी रहे शामिल
इस फैमिली गैदरिंग में शामिल हुए कई करीबी चेहरे-अरबाज के बेटे अरहान खान और उनकी एक्स-वाइफ मलाइका अरोड़ा .सोहेल खान और उनके बेटे निर्वाण खान अर्पिता खान, गौहर खान, और सलमा खान (मां) भी नजर आई.सोहेल खान, जब अपनी मां के साथ पहुंचे, तो मीडिया से मज़ाकिया अंदाज़ में पेश आए और हल्का-फुल्का माहौल बना.
अरबाज और शूरा का नया सफर
दिसंबर 2023 में अरबाज और शूरा ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी.जून 2025 में अरबाज ने पुष्टि की थी कि शूरा प्रेग्नेंट हैं.अरबाज की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटा अरहान है.17 साल की शादी के बाद 2017 में दोनों का तलाक हुआ था, और अब वे को-पेरेंटिंग कर रहे हैं.अब शूरा से आने वाला बच्चा, अरबाज का दूसरा बच्चा होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment