Ranchi: NIC दिल्ली की टेक्निकल टीम ने सूचित किया है कि आज 6 नवंबर 2025 को अपराह्न 3 बजे से NextGen e-Hospital सिस्टम के अपग्रेड कार्य के लिए अगले 12 घंटे तक इसकी सेवाएं बाधित रहेंगी.
इस दौरान झारखंड के सभी सरकारी अस्पतालों में ई-हॉस्पिटल से जुड़ी ऑनलाइन सेवाएं जैसे मरीज पंजीकरण, ओपीडी अपॉइंटमेंट, रिपोर्ट अपलोड और अन्य संबंधित कार्य अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगे.
तकनीकी उन्नयन कार्य पूरा होने के बाद सेवाएं पुनः सामान्य रूप से शुरू कर दी जाएंगी. स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि इस अवधि में आवश्यक मरीज सेवाओं को मैनुअल रूप से संचालित किया जाए, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
नेक्स्टजेन ई-हॉस्पिटल सिस्टम का संचालन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा किया जाता है, जो देशभर के सरकारी अस्पतालों के डिजिटल प्रबंधन और रिकॉर्ड प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित करने में अहम भूमिका निभाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment