Search

अर्थ डे.ऑर्ग ने सीयूजे में दिया अर्थ केयर अवॉर्ड्स का विस्तृत परिचय

Ranchi : केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) में अर्थडे.ऑर्ग (Earthday.org) द्वारा आयोजित विशेष सत्र में विद्यार्थियों, शोधार्थियों और प्राध्यापकों को 13वीं अर्थ केयर अवॉर्ड्स 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. 

 

यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड हर वर्ष पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करता है. इस अवॉर्ड के तहत लगभग ₹3,00,000 तक के पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं.

 

इस वर्ष अर्थडे.ऑर्ग, टाइम्स ऑफ इंडिया, जेएसडब्ल्यू (JSW) तथा बाल कल्याण संघ के संयुक्त सहयोग से यह आयोजन कर रहा है. यह पुरस्कार भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सबसे सम्मानजनक अवॉर्ड्स में से एक माना जाता है.

 

कार्यक्रम में अर्थडे.ऑर्ग की ओर से मोनोदीप दत्त, मैनेजर – क्लाइमेट चेंज प्रोग्राम्स, इंडिया, और प्रीति कुमारी, कम्युनिकेशन एवं डेवलपमेंट ऑफिसर, बाल कल्याण संघ, उपस्थित हुए. दत्त ने संगठन के कार्यों और अवॉर्ड प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने आवेदन की प्रक्रिया और अंतिम तिथि संबंधी दिशा-निर्देश भी साझा किए.

 

इंटरैक्टिव सत्र के दौरान विद्यार्थियों को अपने विचार रखने का अवसर दिया गया, जिसमें उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए नए व रचनात्मक विचार प्रस्तुत किए. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए.

 

प्रीति कुमारी ने बाल कल्याण संघ के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों एवं एनजीओ सेक्टर में करियर संभावनाओं के बारे में बताया.

 

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. अनुराग लिंडा, डीन – छात्र कल्याण प्रकोष्ठ, ने मोनोदीप दत्त को सम्मानित किया. वहीं, डॉ. भास्कर सिंह, अध्यक्ष एलुमनी सेल एवं विभागाध्यक्ष, पर्यावरण विज्ञान विभाग ने प्रीति कुमारी को सम्मानित किया. डॉ. सुदर्शन यादव, करियर डेवलपमेंट सेल ऑफिसर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

 

इस कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ. भास्कर सिंह और डॉ. सुदर्शन यादव द्वारा किया गया. कार्यक्रम में लगभग 150 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

 

अर्थ डे नेटवर्क इंडिया एक पंजीकृत ट्रस्ट है जो पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्वभर में लगभग 1,50,000 संगठनो के साथ मिलकर 190 देशों में कार्य कर रहा है. वहीं, बाल कल्याण संघ पिछले 30 वर्षों से बाल अधिकारों एवं संरक्षण के क्षेत्र में सरकार के साथ मिलकर नीतिगत निर्माण और सामाजिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp