Search

पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि फुटबॉल प्रतियोगिता: कई टीमों ने दर्ज की शानदार जीत

Ranchi : बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जा रहे पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता 2025–26 के तहत आज खेले गए मुकाबलों के साथ क्वालीफाइंग राउंड की तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है. विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है.

 

आज खेले गए मुकाबलों में संबलपुर विश्वविद्यालय ने कड़े संघर्ष वाले मैच में विनोबा भावे विश्वविद्यालय को 1–0 से पराजित किया. वहीं, कोल्हान विश्वविद्यालय ने आक्रामक खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रावेनशॉ विश्वविद्यालय को 9–0 के बड़े अंतर से शिकस्त दी.

 

इसी क्रम में रांची विश्वविद्यालय ने बेहतरीन तालमेल और मजबूत आक्रमण के दम पर राधा गोविंद विश्वविद्यालय को 5–0 से हराया. एक अन्य मुकाबले में विद्यासागर विश्वविद्यालय ने संतुलित खेल का प्रदर्शन करते हुए बांकुरा विश्वविद्यालय को 2–0 से मात दी और क्वालीफाइंग राउंड में प्रवेश सुनिश्चित किया.

 

अब क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले कल यानी 10 जनवरी 2026 से शुरू होंगे. कल होने वाले प्रमुख मुकाबलों में बर्दवान विश्वविद्यालय का सामना संबलपुर विश्वविद्यालय से होगा, जबकि रांची विश्वविद्यालय और सिदो-कान्हू-बिरसा विश्वविद्यालय के बीच भी एक अहम मुकाबला खेला जाएगा.

 

इसके अलावा एडामास विश्वविद्यालय बनाम कोल्हान विश्वविद्यालय तथा कलकत्ता विश्वविद्यालय बनाम विद्यासागर विश्वविद्यालय के बीच भी कड़े और निर्णायक मुकाबले होने की संभावना है. इन मुकाबलों के परिणामों के आधार पर प्रतियोगिता के अगले चरण में पहुंचने वाली टीमों का फैसला होगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp