New Delhi: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने शुक्रवार को भारत मंडपम में सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालयों के मीडिया और संचार अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें 51 मीडिया नोडल अधिकारी (एमएनओ) और सोशल मीडिया नोडल अधिकारी (एसएमएनओ) शामिल हुए.उद्घाटन सत्र में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ प्रतिभागियों को संबोधित किया.
कार्यशाला में जोर दिया गया कि भारत में चुनाव पूरी तरह संविधान के अनुरूप और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत होते हैं. इसलिए बढ़ते भ्रामक प्रचार और गलत सूचनाओं का मुकाबला तथ्यों और समय पर सही जानकारी के प्रसार से किया जाना चाहिए.सत्रों में सीईओ कार्यालयों के संचार नेटवर्क को मजबूत करने, मीडिया और सोशल मीडिया के दृष्टिकोण से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर विचार-विमर्श हुआ. साथ ही गलत सूचना से निपटने की तकनीक, उपकरण और रणनीतियों पर विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया.यह कार्यशाला ईसीआई की तीसरी पहल थी. इससे पहले 9 अप्रैल 2025 और 5 जून 2025 को नई दिल्ली स्थित IIIDEM में भी मीडिया और संचार अधिकारियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किए गए थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment