- तेजस्वी यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप:
- चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर कर रहा वोट की डकैती
Patna : बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बिहार से लेकर दिल्ली तक विपक्षी दल लगातार SIR का विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर चुनाव आयोग और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने भाजपा पर लोकतंत्र को कमजोर करने और चुनाव आयोग को राजनीतिक औजार की तरह इस्तेमाल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. तेजस्वी ने कहा कि CBI और ED बेअसर हो गई तो अब भाजपा ने चुनाव आयोग को मोहरा बनाकर चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया है.
वोट की चोरी नहीं, वोट की डकैती हो रही
तेजस्वी ने सुप्रीम कोर्ट में लंबित SIR के मामले का हवाला देते हुए दावा किया कि कुछ ऐसे लोगों के नाम मृतकों की सूची में डाल दिए गए थे, जो अब भी जीवित हैं. उन लोगों को अदालत में पेश भी किया गया है. राजद नेता ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि जिसे लोग वोट की चोरी समझ रहे हैं, असल में वह भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा की जा रही वोट की डकैती है.
#WATCH | पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "SIR का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और कल जिन लोगों की SIR का नाम मृत लोगों की लिस्ट में था उन लोगों को जिंदा अदालत में पेश भी किया गया। यह एक गंभीर मामला है जिसे लोग वोट की चोरी कह रहे हैं लेकिन भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग… pic.twitter.com/W71DXOYBYA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2025
CBI और ED फेल हुए तो चुनाव आयोग को मोहरा बनाया जा रहा
तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले भाजपा चुनाव जीतने के लिए CBI और ED का इस्तेमाल करती थी. जब ये एजेंसियां जनता की नजर में बेअसर हो गईं, तो अब चुनाव आयोग को आगे कर दिया गया है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध रही थी. तेजस्वी ने दावा किया कि हमें 10 सीटों पर सिर्फ 12,000 मतों के अंतर से हराया गया था.
चंडीगढ़ में चुनाव आयोग ने CCTV हटवाकर सच्चाई छुपाई
तेजस्वी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां CCTV कैमरे की मौजूदगी में धांधली पकड़ी गई, जिसके बाद चुनाव आयोग ने खुद ही CCTV हटवा दिए. कहा कि देश की जनता अब सब कुछ समझ रही है.
#WATCH | पटना, बिहार: पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "अब गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं। भाजपा के प्रभारी भीखूभाई दलसानिया पटना के वोटर बन गए हैं। उन्होंने अपना आखिरी वोट 2024 में गुजरात में डाला, लेकिन वो अभी भी पटना के वोटर हैं। गुजरात में उनका… pic.twitter.com/1bxB65tpA4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2025
गुजरात के वोटर अब बिहार के वोटर बन रहे
तेजस्वी ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भीखूभाई दलसानिया का उदाहरण देते हुए दावा किया कि उन्होंने 2024 में गुजरात में वोट डाला, लेकिन अब पटना में वोटर के तौर पर पंजीकृत हैं. तेजस्वी ने सवाल उठाया कि पांच साल के भीतर आपने राज्य कैसे बदल लिया. ये एक सुनियोजित साजिश है.
भाजपा की नेत्री के पास दो-दो EPIC कार्ड
राजद नेता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग केवल भाजपा के लोगों का सहयोग कर रहा है. भाजपा समर्थकों को एक ही विधानसभा में एक से अधिक EPIC नंबर जारी कर रहा है. मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी के पास दो EPIC आईडी है.
#WATCH | पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...मुजफ्फरपुर की मेयर जो भाजपा की बड़ी नेत्री हैं, निर्मला देवी... जिनके एक नहीं बल्कि एक ही विधानसभा के दो-दो EPIC नंबर आईडी हैं... भाजपा के साथ मिलकर चुनाव आयोग भारी षड्यंत्र रच रहा है और भाजपा को चुनाव के दौरान मदद पहुंचाने के… pic.twitter.com/2zok1fuCQQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2025
भाजपा और चुनाव आयोग की गुप्त साठगांठ से लोकतंत्र को पहुंच रही गहरी चोट
वहीं दूसरी ओर विपक्षी मतदाताओं और गरीब लोगों को मृत बताकर मतदाता सूची से नाम हटाया जा रहा है. तेजस्वी ने इसे भाजपा और चुनाव आयोग के बीच गुप्त साठगांठ का हिस्सा बताया और कहा कि इससे लोकतंत्र को गहरी चोट पहुंच रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment