Search

ED-CBI बेअसर हो गई तो अब BJP चुनाव आयोग को मोहरा बना रही : तेजस्वी यादव

  • तेजस्वी यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप:
  • चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर कर रहा वोट की डकैती

Patna :   बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बिहार से लेकर दिल्ली तक विपक्षी दल लगातार SIR का विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर चुनाव आयोग और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

 

उन्होंने भाजपा पर लोकतंत्र को कमजोर करने और चुनाव आयोग को राजनीतिक औजार की तरह इस्तेमाल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. तेजस्वी ने कहा कि CBI और ED बेअसर हो गई तो अब भाजपा ने चुनाव आयोग को मोहरा बनाकर चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया है. 

 

वोट की चोरी नहीं, वोट की डकैती हो रही  

तेजस्वी ने सुप्रीम कोर्ट में लंबित SIR के मामले का हवाला देते हुए दावा किया कि कुछ ऐसे लोगों के नाम मृतकों की सूची में डाल दिए गए थे, जो अब भी जीवित हैं. उन लोगों को अदालत में पेश भी किया गया है.  राजद नेता ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि जिसे लोग वोट की चोरी समझ रहे हैं, असल में वह भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा की जा रही वोट की डकैती है.

 

 

 

CBI और ED फेल हुए तो चुनाव आयोग को मोहरा बनाया जा रहा

तेजस्वी यादव ने कहा कि  पहले भाजपा चुनाव जीतने के लिए CBI और ED का इस्तेमाल करती थी. जब ये एजेंसियां जनता की नजर में बेअसर हो गईं, तो अब चुनाव आयोग को आगे कर दिया गया है.

 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध रही थी. तेजस्वी ने दावा किया कि हमें 10 सीटों पर सिर्फ 12,000 मतों के अंतर से हराया गया था. 

 

चंडीगढ़ में चुनाव आयोग ने CCTV हटवाकर सच्चाई छुपाई 

तेजस्वी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां CCTV कैमरे की मौजूदगी में धांधली पकड़ी गई, जिसके बाद चुनाव आयोग ने खुद ही CCTV हटवा दिए. कहा कि देश की जनता अब सब कुछ समझ रही है. 

 

गुजरात के वोटर अब बिहार के वोटर बन रहे 

तेजस्वी ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भीखूभाई दलसानिया का उदाहरण देते हुए दावा किया कि उन्होंने 2024 में गुजरात में वोट डाला, लेकिन अब पटना में वोटर के तौर पर पंजीकृत हैं. तेजस्वी ने सवाल उठाया कि  पांच साल के भीतर आपने राज्य कैसे बदल लिया. ये एक सुनियोजित साजिश है. 

 

भाजपा की नेत्री के पास दो-दो EPIC कार्ड

राजद नेता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग केवल भाजपा के लोगों का सहयोग कर रहा है. भाजपा समर्थकों को एक ही विधानसभा में एक से अधिक EPIC नंबर जारी कर रहा है.  मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी के पास दो EPIC आईडी है.

 

 

भाजपा और चुनाव आयोग की गुप्त साठगांठ से लोकतंत्र को पहुंच रही गहरी चोट

वहीं दूसरी ओर विपक्षी मतदाताओं और गरीब लोगों को मृत बताकर मतदाता सूची से नाम हटाया जा रहा है. तेजस्वी ने इसे भाजपा और चुनाव आयोग के बीच गुप्त साठगांठ का हिस्सा बताया और कहा कि इससे लोकतंत्र को गहरी चोट पहुंच रही है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp