Search

सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी रेड पीएम मोदी की फर्जी डिग्री से ध्यान भटकाने की कोशिश : संजय सिंह

NewDelhi :  प्रवर्तन निदेशालय (ED) आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास सहित कुल 12 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसको लेकर आप पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि यह कार्रवाई पूरी तरह राजनीति से प्रेरित और बदले की भावना से की गई है.

 

आप नेताओं को फंसाने की कोशिश 

संजय सिंह ने कहा कि सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दर्ज मामला पूरी तरह झूठा और निराधार है. जिस समय ईडी ने मामला दर्ज किया था, उस समय वे मंत्री भी नहीं थे. यह साफ दिखता है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को एक-एक करके फंसाया जा रहा है.

 

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार की नीति बन चुकी है कि जो भी उनके खिलाफ आवाज उठाएगा, उसे जेल भेजो. आज विपक्ष को खत्म करने की साजिश हो रही है. जब भी भाजपा पर कोई सवाल उठता है, एजेंसियों को उसके पीछे छोड़ दिया जाता है. 

 

पीएम की फर्जी डिग्री से ध्यान भटकाने की कोशिश

संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ईडी की यह छापेमारी पीएम मोदी की फर्जी डिग्री से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश है. जब भी पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठते हैं, तब कोई न कोई एजेंसी विपक्षी नेताओं के घर पर रेड डालती है. यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है.

 

केंद्र पर विपक्षी नेताओं को टारगेट करने का आरोप 

आप पार्टी का कहना है कि दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के नाम पर की जा रही जांच केवल एक बहाना है. असली मकसद पार्टी के नेताओं को राजनीतिक रूप से कमजोर करना और उन्हें जेल में डालना है.

 

इससे पहले आप नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ भी ईडी और सीबीआई ने कार्रवाई की थी. अब सौरभ भारद्वाज को निशाने पर लिया गया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp