NewDelhi : प्रवर्तन निदेशालय (ED) आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास सहित कुल 12 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसको लेकर आप पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि यह कार्रवाई पूरी तरह राजनीति से प्रेरित और बदले की भावना से की गई है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | On ED raids against AAP leader Saurabh Bharadwaj, AAP MP Sanjay Singh says, "... The case registered against Saurabh Bharadwaj is false and baseless. He was not even the minister in the time frame in which the ED had registered the case... It is a… pic.twitter.com/0agUFQBfUg
— ANI (@ANI) August 26, 2025
आप नेताओं को फंसाने की कोशिश
संजय सिंह ने कहा कि सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दर्ज मामला पूरी तरह झूठा और निराधार है. जिस समय ईडी ने मामला दर्ज किया था, उस समय वे मंत्री भी नहीं थे. यह साफ दिखता है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को एक-एक करके फंसाया जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार की नीति बन चुकी है कि जो भी उनके खिलाफ आवाज उठाएगा, उसे जेल भेजो. आज विपक्ष को खत्म करने की साजिश हो रही है. जब भी भाजपा पर कोई सवाल उठता है, एजेंसियों को उसके पीछे छोड़ दिया जाता है.
पीएम की फर्जी डिग्री से ध्यान भटकाने की कोशिश
संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ईडी की यह छापेमारी पीएम मोदी की फर्जी डिग्री से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश है. जब भी पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठते हैं, तब कोई न कोई एजेंसी विपक्षी नेताओं के घर पर रेड डालती है. यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है.
केंद्र पर विपक्षी नेताओं को टारगेट करने का आरोप
आप पार्टी का कहना है कि दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के नाम पर की जा रही जांच केवल एक बहाना है. असली मकसद पार्टी के नेताओं को राजनीतिक रूप से कमजोर करना और उन्हें जेल में डालना है.
इससे पहले आप नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ भी ईडी और सीबीआई ने कार्रवाई की थी. अब सौरभ भारद्वाज को निशाने पर लिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment