Search

ईडी ने पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के पीए,सीए सहित अन्य के ठिकानों पर छापा मारा

Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, उनके निजी सहायक (पीए) और चार्टर्ड आकाउंटेट(सीए) सहित छह लोगों के कुल आठ ठिकानों पर छापा मारा. छापामारी के दायरे में प्रेट्रोल पंप के मालिक और बालू के व्यापारियों को भी शामिल किया गया है. पूर्व विधायक व उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापामारी की यह दूसरी घटना है.


ईडी ने चार जुलाई की सुबह अंबा प्रसाद से जुड़े लोगों के रंची और हजारीबाग के कुल आठ ठिकानों पर छापा मारा. ईडी ने आंबा प्रसाद व उसके सीए बादल गोयल, पीए संजीत कुमार और पेट्रोल पंप के मालिक प्रेम सिंह के ठिकानों पर छापा मारा. इसके अलावा बालू कारोबारी मनोज दांगी और पंचम कुमार के ठिकानों पर छापा मारा.
ईडी ने अंबा प्रसाद व उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर पहली बार 18 मार्च 2024 को छापा मारा था.

 छापामारी के दौरान मिले दस्तावेज और पूछताछ के बाद मिली महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर ईडी ने दूसरी बार छापा मारा है. ईडी को इस बात की आशंका है कि पेट्रोल पंप के मालिक प्रेम सिंह के साथ अंबा प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों का व्यापारिक संबंध है. प्रेम सिंह का संबंध कोयले के कारोबार से भी है. ईडी ने हजारीबाग के सीए बादल गोयल के ठिकाने पर भी छापा मारा है. वह अंबा प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों का भी सीए है. बादल गोयल जीएसटी कंसल्टेंट के रूप में भी काम करते हैं.


ईडी ने बालू कारोबारी मनोज दांगी और पंकज कुमार के ठिकानों पर छापा मारा. अंबा प्रसाद का संबंध बालू के अवैध कारोबारियों के साथ बताया जाता है. हजारीबाग थाने में अंबा के खिलाफ पुलिस द्वारा अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को थाना परिसर से भगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज है. पिछली बार हुई छापामारी के दौरान अंबा के भाई अंकित के ठिकानों से बालू के कारोबार से जुड़े दस्तावेज मिले थे.

 

Follow us on WhatsApp