Kolkata : इंफोर्समेंट डाइरेक्टोरेट (ईडी) की दिल्ली टीम द्वारा आज गुरुवार को इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) के कोलकाता स्थित कार्यालय में छापेमारी किये जाने पर पश्चिम बंगाल की राजनीति का तापमान चरम पर है.
Bengal CM entered residential premises of I-PAC Director Prateek Jain, took away key evidences: ED
— ANI Digital (@ani_digital) January 8, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/zsfmi2HMYn#ed #mamatabanerjee #ipac pic.twitter.com/29j4karMkl
बता दें कि यह फर्म ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से जुड़ी हुई है. बदलते घटनाक्रम के बीच खबर आयी है कि ईडी की रेड के खिलाफ I-PAC ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए अविलंब रेड रोकने की गुहार लगाई है.
इधर ED ने भी I-PAC के संचालक प्रतीक जैन के घर और ऑफिस पर रेड को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. खबरों के अनुसार जस्टिस शुभ्रा घोष के समक्ष ED ने जो याचिका दायर की है, उसमें प बंगाल के अधिकारियों द्वारा रेड में बाधा डालने का जिक्र किया गया है.
ED के अनुसार I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के घर और कार्यालय पर तलाशी अभियान शांतिपूर्ण चल रहा था. सभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंची. ममता बनर्जी वहां से जबरन भौतिक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने साथ ले गयी.
ईडी ने अपनी कार्रवाई को उचित कर देते हुए बयान जारी किया है. बताया है कि रेड की कार्रवाई कोयला तस्करी घोटाले से जुड़े करोड़ों रुपये के हवाला लेनदेन की जांच के लिए की गयी है. ईडी ने कहा कि जांच में सामने आया है कि कोयला तस्करी से प्राप्त अपराध की आय (करोड़ों रुपये की राशि) हवाला ऑपरेटरों के माध्यम से I-PAC को ट्रांसफर की गयी.
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि भाजपा पैसा, बाहुबल का ग़लत इस्तेमाल कर रही है. सहनशीलता की सीमा पार हो गयी है. ममता ने घोषणा की है कि ईडी की कार्रवाई की ख़िलाफ़ टीएमसी कल शुक्रवार को राज्य भर में प्रदर्शन करेगी.
ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता में मार्च निकाला जायेगा. साथ ही ममता आरोप लगाया कि SIR नोटिस के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है. लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.
जान लें कि आज छापेमारी की जानकारी मिलते ही ममता I-PAC के कार्यालय में पहुंच गयी थी. उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों पर टीएमसी के दस्तावेज चुराने का आरोप लगाया. ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को नॉटी होम मिनिस्टर करार दिया.
उन्होंने कहा, यह सब उस गृह मंत्री ने करवाया है, जो देश को सुरक्षित नहीं रख सकता. आरोप लगाया कि अमित शाह हमारी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट पाना चाहते हैं.
ममता बनर्जी ने डॉक्यूमेंट चोरी के आरोप लगाते हुए कार्यालय में बची हुई कुछ फाइलों को अपने काफिले में शामिल एक गाड़ी में रखवाया. ममता ने पार्टी ऑफिस पहुंचने के बाद आरोप लगाया कि कैसे किसी पार्टी का हार्ड डिस्क लिया जा सकता है.
कैंडिडेट लिस्ट कैसे लिया जा सकता है. पार्टी की रणनीति और प्लान की कैसे कोई ले सकता है, क्या यही ईडी की ड्यूटी है?
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को एक तरह से चेताते हुए कहा, आप अपने गृह मंत्री को नियंत्रित करें. पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए कहा, आप हमारे कागजात, हमारी रणनीति, हमारे मतदाताओं, हमारे डेटा, हमारे बंगाल को लूटने के लिए एजेंसियों का उपयोग कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment