Kolkata : इंफोर्समेंट डाइरेक्टोरेट (ईडी) की दिल्ली टीम द्वारा आज गुरुवार को इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) के कोलकाता स्थित कार्यालय में छापेमारी किये जाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मोदी सरकार पर भड़क गयी हैं. यह फर्म ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से जुड़ी हुई है.
#WATCH | Kolkata | On the ED raids at the IPAC office in Kolkata, West Bengal CM Mamata Banerjee says, "I am sorry Mr. Prime Minister, please control your Home Minister... If you (BJP) cannot fight with us, then why are you coming to Bengal? Defeat us in a democratic way. You are… pic.twitter.com/SKL7DNxeAc
— ANI (@ANI) January 8, 2026
छापेमारी की जानकारी मिलते ही ममता आइ-पैक के कार्यालय में पहुंच गयी. उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों पर टीएमसी के दस्तावेज चुराने का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को नॉटी होम मिनिस्टर करार दिया.
उन्होंने कहा, यह सब उस गृह मंत्री ने करवाया है, जो देश को सुरक्षित नहीं रख सकता. आरोप लगाया कि अमित शाह हमारी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट पाना चाहते हैं.
ममता बनर्जी ने डॉक्यूमेंट चोरी के आरोप लगाते हुए कार्यालय में बची हुई कुछ फाइलों को अपने काफिले में शामिल एक गाड़ी में रखवाया. ममता ने पार्टी ऑफिस पहुंचने के बाद आरोप लगाया कि कैसे किसी पार्टी का हार्ड डिस्क लिया जा सकता है. कैंडिडेट लिस्ट कैसे लिया जा सकता है. पार्टी की रणनीति और प्लान की कैसे कोई ले सकता है, क्या यही ईडी की ड्यूटी है?
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को एक तरह से चेताते हुए कहा, आप अपने गृह मंत्री को नियंत्रित करें. पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए कहा, आप हमारे कागजात, हमारी रणनीति, हमारे मतदाताओं, हमारे डेटा, हमारे बंगाल को लूटने के लिए एजेंसियों का उपयोग कर रहे हैं.
ईडी की छापेमारी की की वैधता पर प्रश्नचिह्न खड़ा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, क्या राजनीतिक सामग्री ज़ब्त करना ED का काम है? कहा कि उम्मीदवारों की लिस्ट, पार्टी की रणनीति और पार्टी की योजनाएं इकट्ठा करना ED और गृह मंत्री का काम नहीं है.
जान लें कि ED ने सेंट्रल कोलकाता में I-PAC के एक सीनियर अधिकारी प्रतीक जैन के घर और सॉल्ट लेक के सेक्टर V में गोदरेज वाटरसाइड बिल्डिंग में फर्म के ऑफिस में रेड डाली. प्रतीक जैन ममता बनर्जी की चुनाव रणनीति टीम का एक अहम सदस्य है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment