Search

साहिबगंज डीएफओ और डीएमओ ऑफिस में कागजात खंगाल रही ईडी

Ranchi : अवैध खनन, टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई करने और मनी लाउंड्रिंग मामले की ईडी जांच कर रही है. इस दौरान ईडी की टीम सोमवार को साहिबगंज जिले के डीएमओ और डीएफओ ऑफिस पहुंचकर कागजात को खंगाल रही है.बता दें कि  ईडी सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर, रिमांड पर  लेकर पूछताछ कर रही है. पढ़ें - शिक्षक">https://lagatar.in/my-name-was-changed-from-puti-to-draupadi-by-the-teacher-murmu/">शिक्षक

ने ‘‘पुती’’ से बदलकर ‘‘द्रौपदी’’ कर दिया था मेरा नाम : मुर्मू
इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/advocates-of-koderma-bar-association-went-on-strike-submitted-memorandum-to-dc-and-district-sessions-judge/">कोडरमा

बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया हड़ताल, डीसी और जिला सत्र न्यायधीश को सौंपा ज्ञापन

ईडी की एक टीम पहुंची मारीकुटी हिल्स

बता दें कि ईडी ने आठ जुलाई को साहेबगंज में छापेमारी के बाद सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की तीन स्टोन क्रशर को सील कर दिया था. सोमवार को ईडी की टीम मंडरो प्रखंड के मारीकुटी मौजा पहाड़ पर भी पहुंची. जहां अवैध खनन से जुड़े मामले की जांच कर रही है. मारीकुटी हिल्स में पंकज मिश्रा का क्रशर इकाइयां हैं. सभी क्रशर यूनिट मौजा मारीकुटी प्लॉट क्रमांक 74, 75 एवं 76 में स्थित है. ये पंकज मिश्रा एवं विष्णु यादव उर्फ ​​छोटू यादव के उपयोग और कब्जे में हैं. इसे भी पढ़ें - हैवी">https://lagatar.in/tejasswi-doing-heavy-workouts-rjd-shared-the-video-pushing-the-jeep-pm-advised-to-lose-weight/">हैवी

वर्कआउट कर रहे हैं तेजस्वी! RJD ने जीप धकेलते वीडियो किया शेयर, PM ने वजन कम करने की दी थी सलाह

ईडी 12 लीज से जुड़े कागजातों को खंगाल रही हैं

सूत्रों में मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम हेमंत सरकार के कार्यकाल में दी गई लगभग 12 लीज से जुड़े कागजातों को खंगाल रही हैं. ईडी की दो सदस्यीय टीम डीएमओ कार्यालय पहुंची. जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार से लीज से जुड़े कागजात की मांग करने के साथ-साथ पूछताछ भी की है. वहीं, दूसरी टीम डीएफओ में वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही तीसरी टीम फेरी सेवा की जांच को लेकर समदा घाट और गरम घाट पहुंचकर जानकारी इकट्ठा कर रही है. इसे भी पढ़ें - साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-co-raided-and-seized-tractor-loaded-with-illegal-sand/">साहिबगंज

: सीओ ने छापेमारी कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर किया जब्त

रांची के कई लोगों को नोटिस भेज सकती है ईडी

राज्य में अवैध खनन, टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई करने और  मनी लाउंड्रिंग मामले में बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से ईडी की पूछताछ जारी है. ईडी उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.सूत्रों के मुताबिक, पंकज मिश्रा ने जो बातें बतायी हैं, उससे सत्ता के कुछ करीबियों की परेशानियां बढ़ेंगी. जल्द ही ईडी इस मामले में रांची के कुछ लोगों को नोटिस भेज सकती है. साहिबगंज में वनक्षेत्र में भी अवैध खनन हुआ है. इसी को लेकर ईडी की टीम सोमवार को साहिबगंज पहुंची है. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-lawyers-boycott-work-by-wearing-black-badges-against-increase-in-court-fees/">बोकारो

: कोर्ट फीस में वृद्धि के खिलाफ वकीलों ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य बहिष्कार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp