Search

अंबा प्रसाद से जुड़े मामले में माइनिंग ऑफिस में ईडी का सर्वे

Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े मामले में हजारीबाग के जिला खनन कार्यालय का सर्वे किया. साथ ही बालू खनन से संबधित कुछ महत्पवपूर्ण दस्तावेज जब्त किया.


ईडी ने अंबा प्रसाद व पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ दर्ज इसीआईआर की जांच के दौरान चार जुलाई को छापेमारी की थी. छापेमारी के दायरे में अंबा प्रसाद के कार्यालय, सीए, सहित बालू कारोबार से जुड़े लोगों को शामिल किया था. 

Uploaded Image


अंबा प्रसाद व पारिवारिक सदस्यों के ठिकानों पर ईडी द्वारा की जानेवाली यह दूसरी छापेमारी थी. चार जुलाई को छापेमारी के दौरान बालू के अवैध कारोबार से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये थे. छापेमारी के दौरान जब्त बालू के अवैध खनन से संबंधित जब्त किये गये दस्तावेज के आलोक में आगे की जांच के लिए ईडी ने 18 जुलाई को जिला खनन कार्यालय में सर्वे किया. बालू के लीज और खनन से संबंधित दस्तावेज की जांच की और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये.

Follow us on WhatsApp