ने रेवड़ी कल्चर को गंभीर मुद्दा माना, पूछा, भारत सरकार भी मानती है क्या? अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, चुनाव आयोग ने अपनी बात रखी
कई दस्तावेज और 5.34 करोड़ नकद जब्त किये गये थे
बता दें कि अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में 11.88 करोड़ रुपये जमा थे, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है. इससे पहले ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान कई दस्तावेज और 5.34 करोड़ नकद जब्त किये गये थे. तलाशी अभियान के दौरान ईडी ने साइट से अवैध रूप से संचालित किये जा रहे पांच स्टोन क्रशर, पांच अवैध बंदूक और कारतूस भी जब्त किये थे.अवैध खनन से 100 करोड़ से ज्यादा जुटाये गये
साहेबगंज में अवैध खनन से 100 करोड़ से ज्यादा जुटाये गये हैं. जिसमें कई नौकरशाहों और राजनेताओं के पैसे भी शामिल हैं. ये बातें ईडी ने 15 जुलाई को प्रेस रिलीज जारी कर कही थी. ईडी को विभिन्न व्यक्तियों के बयानों, डिजिटल साक्ष्यों और दस्तावेजों सहित जांच के दौरान एकत्र किये गए सबूतों से पता चला कि जब्त नकदी/बैंक बैलेंस, वन क्षेत्र सहित साहिबगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किये जा रहे अवैध खनन से प्राप्त हुए हैं.बरहरवा थाने में वर्ष 2020 में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा पर बीते चार जून को केस दर्ज किया था. उन पर साहिबगंज जिले के बरहरवा थाने में वर्ष 2020 में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके तहत उन्हें अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले में ईडी ने शंभु नंद कुमार का बयान भी दर्ज किया था. शंभु ने ईडी को दिये अपने बयान में राज्य के कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम का नाम लिया था. इसे भी पढ़ें - निलंबित">https://lagatar.in/suspended-ias-pooja-singhal-will-have-to-wait-for-bail-and-next-hearing-will-be-held-on-august-3/">निलंबितIAS पूजा सिंघल को जमानत के लिए अभी करना होगा और इंतजार, 3 अगस्त को होगी अगली सुनवाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment