Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी 28 जुलाई से तीन दिनों तक इजहार हुसैन व अख्तर हुसैन का बयान दर्ज करेगी. हुसैन बंधु तेतुलिया की 103 एकड़ जमीन घोटाले में जेल में है. बयान दर्ज करने के दौरा अभियुक्त सिर्फ एक बार 15 मिनट के लिए अपने वकील से मिल सकते हैं.
ईडी ने तेतुलिया जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के इन आरोपियों का बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी. पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने ईडी को इसके लिए एक दिन का समय दिया था.
लेकिन जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सबूत के आधार पर अभियुक्तों का बयान एक दिन में दर्ज कर पाना संभव नहीं था. इसलिए ईडी ने कोर्ट में आवेदन देकर अतिरिक्त तीन दिनों के समय की मांग की.
न्यायालय ने ईडी के आवेदन पर विचार करने के बाद हुसैन बंधुओं से पूछताछ के लिए तीन दिनों का समय दिया है. न्यायालय ने ईडी को अभियुक्तों से पूछताछ और बयान दर्ज करने के लिए 28 जुलाई से तीन दिनों तक की तिथि निर्धारित की है.
इस निर्धारित तिथि से ईडी के अधिकारी जेल में हुसैन बंधुओं से पूछताछ कर बयान दर्ज करेंगे. हुसैन बंधुओं को दिन में एक बार अपने वकील से मिलने की अनुमति दी है. न्यायालय ने वकील से मुलाकात के लिए 15 मिनट की समय सीमा निर्धारित की है.
उल्लेखनीय है कि तेतुलिया जमीन घोटाले में दर्ज प्राथमिकी की जांच सरकार ने सीआईडी को सौंप दी है. सीआईडी ने मामले की जांच के दौरान इजहार हुसैन व अख्तर हुसैन को गिरफ्तार किया. ईडी ने जमीन घोटाले के इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रही है.
जांच के दौरान ईडी इजहार बंधुओं के अलावा राजबीर कंट्रक्शन के निदेशक और पुनित अग्रवाल के पिता के बांका स्थित घर पर छापेमारी कर चुकी है. छापेमारी के दौरान बांका से 1.25 करोड़ रुपये नकद जब्त किये गये थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment