- राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Ranchi : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. शनिवार को झारखंड विधानसभा, घाटशिला और जमशेदपुर में श्रद्धांजलि देने के बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके बड़े पुत्र सोमेश सोरेन ने घोड़ाबांधा में रामदास सोरेन को मुखाग्नि दी. उनकी अंतिम यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी.
अंतिम संस्कार और श्रद्धांजलि
रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह दिल्ली से रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर लाया गया. इसके बाद विधानसभा परिसर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, जहां राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो और विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
भावुक हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने रामदास सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपना सच्चा मित्र खो दिया है. उन्होंने कहा कि कोल्हान की धरती पर रामदास सोरेन से बड़ा नेता नहीं देखा है और उनकी कमी हमेशा महसूस होगी.
अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई नेता
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और अर्जुन मुंडा, मंत्री चमरा लिंडा, दीपक बिरुवा, डॉ इरफान अंसारी और दीपिका पांडेय, सांसद: विद्युत वरण महतो और पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू विधायक: सविता महतो, मंगल कालिंदी, सुखराम उरांव, समीर मोहंती, संजीव सरदार, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और दुलाल भुइयां, भाजपा नेता: राजेश कुमार शुक्ल और अभय सिंह जिप पदाधिकारी: पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिप चेयरमैन बारी मुर्मू और जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, टीसीएस बिरेन टोपनो, सौरव राय, पुरेंद्र नारायण सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Leave a Comment