Ranchi : अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, रांची में शनिवार को जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर पर शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना था.

सम्मेलन में उप विकास आयुक्त मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले मुखियाओं को शॉल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि गांवों में शिक्षा सुधार में मुखियाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है.
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, उपाध्यक्ष जिला परिषद सहित जिले के सभी प्रखंडों के मुखिया और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने मुखियाओं से अपील की कि वे नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें और जहां कमी हो, उसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें.
इस मौके पर पंचायतों में बनाए जा रहे ज्ञान केंद्रों की जानकारी दी गई, जहां बच्चों के लिए कंप्यूटर, टीवी और पुस्तकालय की सुविधा होगी. सभी से मिलकर शिक्षा को बेहतर बनाने का आह्वान किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment