127.45 अंक मजबूत होकर खुला निफ्टी
सेंसेक्स 428.41 अंकों की तेजी के साथ 59290.98 के स्तर पर शुरू हुआ है. जबकि निफ्टी 127.45 अंक मजबूत होकर 17704.30 के लेवल पर खुला है. हालांकि थोड़े देर के बाद सेंसेक्स 462.26 अंकों की बढ़त के साथ 59324.83 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 146.15 अंक मजबूत होकर 17728.25 के स्तर पर आ गया. आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 27 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि केवल तीन शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/bihar-budget-session-will-start-from-february-25-will-run-till-march-31/">बिहार: 25 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 31 मार्च तक चलेगा
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
बीएसई सेंसेक्स में आईटीसी के शेयरों 2.33 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. जबकि टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 3.07 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में आईटीसी, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और सनफार्मा के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-2-deaths-due-to-corona-in-24-hours-622-new-patients-found-active-case-4372/">JharkhandCorona Update : 24 घंटे में कोरोना से 2 की मौत, 622 नये मरीज मिले, एक्टिव केस 4372
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में उछाल
बीएसई सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, टाइटन इंड, एचडीएफसी और एचसीएल टेक के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है. इसके अलावा एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, डॉ रेड्डीज, टीसीएस, इंफोसिस, रिलायंस, नेस्ले, विप्रो और एचयूएल के शेयर भी हरे निशान पर नजर आ रहे हैं.बजट के दिन बाजार में दिनभर रहा उतार-चढ़ाव
बजट के दिन शेयर बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा. इंट्रा-डे में सेंसेक्स 59 हजार और निफ्टी 17600 के पार पहुंच गया. बजट पेश होने से पहले अधिकतर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही थी. लेकिन बजट पेश होने के बाद पीएसयू बैंक के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स आज 848.40 अंकों की बढ़त के साथ 58,862.57 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 237.00 अंकों की तेजी के साथ 17,576.85 के स्तर पर समाप्त हुआ था. इसे भी पढ़े : 31">https://lagatar.in/31-big-statements-of-bjp-in-31-days-read-what-deepak-prakash-babulal-and-raghuvar-said-in-january/">31दिन में बीजेपी के 31 बड़े बयान, पढ़िए – दीपक प्रकाश, बाबूलाल और रघुवर ने जनवरी में क्या-क्या कहा [wpse_comments_template]

Leave a Comment