के बुलेटिन में लेख, बड़े पैमाने पर बैंकों के निजीकरण से फायदे से अधिक नुकसान संभव)
हटिया डैम का फाटक खोलने को तैयार जलसंसाधन विभाग
हटिया डैम का जलस्तर 33 फीट पर पहुंच गया है. इसके बाद पेयजल विभाग और जलसंसाधन विभाग अलर्ट मोड पर है. जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आलोक भारती ने बताया कि सारा सामान आ गया है. बस अब स्टॉलेशन का काम बाकी है. यह दो से तीन दिन में हो जायेगा. पिछली बार जैसी स्थिति नहीं आयेगी. बताते चलें कि पिछली बार हटिया डैम ओवर फ्लो हो गया था. लेकिन बारिश थमने और रसियन तकनीक से बने फाटक की मजबूती के कारण बड़ा हादसा टल गया था. इसके बाद पेयजल विभाग ने जलसंसाधन विभाग को डैम के फाटक मरम्मत का काम सौंपा था. मई में विभाग की एजेंसी ने मरम्मत का काम शुरू किया था. लेकिन कुछ सामान बाहर से मंगवाने के कारण इस काम में काफी विलंब हुआ. लेकिन अब सारे सामान आ चुके हैं. इसलिए दो से तीन दिनों में डैम के चारों फाटक खोलने लायक बना दिये जायेंगे. इसे भी पढ़ें : पतरातू">https://lagatar.in/patratu-nalkari-river-accident-bodies-of-four-people-recovered-so-far/">पतरातूनलकारी नदी हादसा : अब तक चार लोगों के शव बरामद, तेज बहाव में बही थी कार और बाइक
तीनों डैम में पानी का जलस्तर
| डैम | पानी का लेबल (11 अगस्त) | पानी का लेबल (21 अगस्त) | क्षमता (फीट में) |
| रूक्का | 19.6 | 31.5 | 36 |
| हटिया | 30.7 | 33.2 | 38 |
| गोंदा | 17.8 | 28 | 28 |
निवेशकों को फिर से लुभाने लगा भारतीय शेयर बाजार, अगस्त में अब तक 44,481 करोड़ लगाये [wpse_comments_template]

Leave a Comment