Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस को जमीनी स्तर पर एक्टिव करने की कवायद चल रही है. इस कड़ी में पार्टी ने यह भी कहा है कि अब जिला कांग्रेस कमिटियों की बैठकों में विधायकों को हाजिरी लगानी होगी. विधायकों की बैठकों में उपस्थिति के विवरण की भी समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा प्रदेश संगठन सृजन-2025 के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी.
जिम्मेदारी भी सौंपी गई
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने संबंधित यूएलबी की पूरी जिम्मेदारी जिला अध्यक्षों और जिला पर्यवेक्षकों को सौंप दी है. संगठन का लक्ष्य जमीनी स्तर तक कांग्रेस की सक्रियता को सुदृढ़ करना है, इसलिए अब सभी जिला अध्यक्ष और पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन सृजन-2025 के तहत सौंपे गए कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करेंगे.
अब प्रदेश कांग्रेस ये करेगी काम
•    ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटियों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा
•    वार्ड कमिटियों (यूएलबी) के गठन की प्रगति की समीक्षा
•    जिला कांग्रेस कमिटियों की बैठकों में विधायकों की उपस्थिति का विवरण और समीक्षा
•    संगठन सृजन-2025 के तहत दिए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment